जम्मू-कश्मीर में पहला जेन जेड डाकघर शुरू, एम्स विजयपुर बना देश का पहला AIIMS परिसर

Thu 18-Dec-2025,08:44 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

जम्मू-कश्मीर में पहला जेन जेड डाकघर शुरू, एम्स विजयपुर बना देश का पहला AIIMS परिसर
  • जम्मू-कश्मीर के पहले जेन जेड डाकघर का उद्घाटन एम्स विजयपुर में हुआ। डिजिटल, युवा-केंद्रित और तकनीक-सक्षम डाक सेवाओं की नई पहल।

  • डिजिटल भुगतान, आईपीपीबी बैंकिंग, बीमा और डाक सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराता है जेन जेड डाकघर।

  • विशेष डाक निरस्तीकरण के साथ उद्घाटन, इंडिया पोस्ट की आधुनिक और भविष्य-तैयार सेवा रणनीति को दर्शाता है।

Jammu and Kashmir / Jammu :

जम्मू/ जम्मू-कश्मीर ने 17 दिसंबर, को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए अपने पहले जेन जेड डाकघर का उद्घाटन किया। यह आधुनिक डाकघर जम्मू के एम्स विजयपुर परिसर में स्थापित किया गया है, जो इसे देश का पहला ऐसा AIIMS बनाता है जहां जेन जेड अवधारणा पर आधारित डाकघर शुरू किया गया है। यह पहल डाक विभाग की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत पारंपरिक डाकघरों को युवा-केंद्रित, तकनीक-सक्षम और बहु-सेवा केंद्रों में बदला जा रहा है।

इस जेन जेड डाकघर का उद्घाटन 17 दिसंबर 2025 को एम्स विजयपुर के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो. (डॉ.) शक्ति कुमार गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर सर्कल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री डीएसवीआर मूर्ति और जम्मू पोस्टल डिविजन के वरिष्ठ अधीक्षक श्री शाह नवाज खान सहित डाक विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। एम्स विजयपुर के संकाय सदस्य, कर्मचारी और छात्र भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।

उद्घाटन समारोह में प्रो. (डॉ.) शक्ति कुमार गुप्ता ने कहा कि जेन जेड डाकघर की स्थापना एम्स विजयपुर की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत आधुनिक, सुलभ और छात्र-अनुकूल सार्वजनिक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं की बदलती अपेक्षाओं को समझते हुए प्रौद्योगिकी आधारित और ग्राहक-केंद्रित सेवाओं को बढ़ावा देती है।

जेन जेड डाकघर को विशेष रूप से जनरेशन जेड की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें आधुनिक इंटीरियर, डिजिटल भुगतान विकल्प, तेज और सरल डिलीवरी तंत्र तथा एक ही स्थान पर डाक, बैंकिंग और बीमा सेवाओं की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उद्घाटन के उपलक्ष्य में एक विशेष डाक निरस्तीकरण (Special Postal Cancellation) भी जारी किया गया, जिसे उद्घाटन दिवस पर एम्स विजयपुर डाकघर से भेजी गई सभी बाहरी डाक पर लगाया गया।

इस डाकघर का उद्देश्य केवल डाक सेवाएं प्रदान करना ही नहीं, बल्कि छात्रों, स्वास्थ्य पेशेवरों और स्थानीय समुदाय के बीच डाक बचत योजनाओं, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की डिजिटल बैंकिंग सेवाओं और अन्य मूल्यवर्धित सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है।

यह पहल परिसर आधारित सार्वजनिक सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। जेन जेड डाकघर डाक विभाग और एम्स विजयपुर के बीच नवाचार, सहयोग और समावेशी विकास की साझा सोच को दर्शाता है। इंडिया पोस्ट इस तरह की पहलों के माध्यम से स्वयं को एक आधुनिक, युवा-उन्मुख और भविष्य के लिए तैयार सेवा संगठन के रूप में स्थापित करने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है।